देश

national

भगवान की कथा सुनकर भावविभोर हुए भक्त

Thursday, March 2, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

अघोरी बाबा आश्रम के हनुमान मंदिर में हुई सातवें दिवस की श्रीरामकथा

कौशाम्बी। अघोरी बाबा आश्रम कैमा धमावा ब्लॉक सिराथू में चल रही नवदिवसीय श्रीरामकथा के सातवे दिन भक्तों की भारी भीड़ श्रीरामकथा सुनने उमड़ी। चित्रकूट धाम से पधारे श्रीरामकथा वाचक बटुक जी महाराज ने सातवे दिन ऋषि विश्वामित्र द्वारा राजा दशरथ से राम लक्ष्मण मांगने का प्रसंग सुनाया। राक्षसों द्वारा यज्ञ कार्य में विघ्न डालने से यज्ञ कार्य पूरा न होने से ऋषि जनों को उत्पन्न होती समस्या के निदान के लिए ऋषि विश्वामित्र द्वारा राजा दशरथ से राम लक्ष्मण को वन स्थित आश्रम ले जाने एवं राक्षसों का संहार करने हेतु राम लक्ष्मण को प्रदान करने को कहा। यह सुनकर राजा दशरथ ऋषि विश्वामित्र से अनुवय विनय करते हुए कहा कि आप राम लक्ष्मण को न मांग कर और किसी भी वस्तु की मांग करें, मैं अवश्य प्रदान कर दूंगा लेकिन राम लक्ष्मण मेरे प्राण प्यारे हैं, मैं इन्हें अपने से दूर नहीं भेज सकता। कथा के साथ नवदिवसीय श्रीराम महायज्ञ का आयोजन भी अघोरी बाबा आश्रम में प्रतिदिन हो रहा है जिसमे यज्ञ कार्य को यजमान और अंतर्जनपदीय यज्ञाचार्य विधि विधान से पूरा करते हैं। श्रीरामकथा के आयोजक एवं अघोरी बाबा आश्रम के महंत त्यागी जी महाराज ने भंडारे लिए सभी क्षेत्रवासियों से तन मन धन से सहयोग करने की बात कही है। गौरतलब है कि नवदिवसीय श्रीरामकथा के समापन के बाद 5 मार्च रविवार को अघोरी बाबा आश्रम कैमा धमावा में वृहत भंडारे का आयोजन त्यागी जी महाराज के सौजन्य से होने जा रहा है। सातवे दिवस की कथा में अजय सोनी, जीवन सिंह पटेल, सेवादास जी महाराज, रवि सिंह, नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'