देश

national

सहकारी समितियो का चुनाव 11 मार्च से,तैयारी को लेकर एडीएम ने की बैठक

Thursday, March 2, 2023

/ by Today Warta




राकेश केशरी

कौशाम्बी। सहकारिता विभाग की प्रारंभिक सहकारी समितियों का निर्वाचन 11 मार्च 2023 से सभी साधन सहकारी समिति के कार्यालयों पर होने जा रहे हैं जिसमें सभी समितियों हेतु निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति होने के बाद गुरूवार को 11 बजे से अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्राट उदयन सभागार, कलेक्ट्रेट में संपन्न हुआ। जिसमें सभी समितियों के निर्वाचन अधिकारी विकासखंड स्तर पर सहकारिता विभाग के सहायक विकास अधिकारी एवं अपर जिला सहकारी अधिकारियो ने प्रतिभाग किया। निर्वाचन प्रशिक्षण के दौरान सहायक आयुक्त सहायक निबंधक विनोद कुमार सिंह द्वारा निर्वाचन की तिथि वार होने वाली कार्यक्रमों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। निर्वाचन से संबंधित उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग लखनऊ से प्राप्त निर्वाचन निर्देशिका एवं अन्य आवश्यक प्रपत्र प्रशिक्षण के दौरान सभी नियुक्त निर्वाचन अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुए बताया गया कि निर्वाचन निर्देशिका का गहन अध्ययन सभी लोग पूर्व से ही करने तथा निर्वाचन तिथियों पर समय से समिति कार्यालयों पर उपस्थित रहते हुए अपने देखरेख में उक्त दिवस के निर्वाचन कार्य को संपन्न कराएं। हर निर्णयों को सोच समझकर करने हेतु सभी निर्वाचन अधिकारियों से अपेक्षा की गई तथा जहां किसी भी बात को लेकर कहीं भ्रम या संशय उत्पन्न हो तो विभागीय अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क करने के सलाह दिए गए। विभागीय अधिकारियों के मोबाइल नंबर सभी को नोट कराया गया। प्रशिक्षण सत्र में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा चुनाव की संवेदनशीलता पर प्रकाश डालते हुए सभी उपस्थित निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए की कोई ऐसा निर्णय या और अवसर ना उत्पन्न होने दे जिससे किसी भी प्रकार की कोई असहज स्थिति उत्पन्न हो और कानून व्यवस्था प्रभावित हो। सभी की समिति पर समयबद्ध ढंग से उपस्थिति एवं कार्य में पारदर्शिता अपेक्षित है नियम विरुद्ध कोई कार्य होने ना दें। प्रशासन का सहयोग हर संवेदनशीलता पर बनी रहेगी। निर्वाचन अधिकारी अपनी तरफ से सतर्क होकर कार्य करें। अंत में सभी उपस्थित निर्वाचन अधिकारी सहायक विकास अधिकारी एवं अपर जिला सहकारी अधिकारी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षण सत्र को समाप्त करने की घोषणा सहायक आयुक्त सहायक निबंधक सहकारिता कौशाम्बी विनोद कुमार सिंह द्वारा किया गया।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'