देश

national

सहरिया परिवार ने पाली बालाबेहट मार्ग पर लेट कर सड़क को किया जाम, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Sunday, March 5, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

पाली/ललितपुर। कस्बा पाली में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब डूंगरिया निवासी सहरिया परिवार ने पाली बालाबेहट सड़क पर लेट कर सड़क जाम कर दी। लोगों द्वारा पूछा गया तो सहरिया परिवार की महिला मुखिया ने बताया कि वह पुलिस के रवैए से नाराज है। महिला ने बताया कि रात्रि में उसके देवर ने पति के साथ लाठी, कुल्हाड़ी से मारपीट की । जिसमें हमारा पति लहूलुहान हो गया। लोगों की आवाज सुनाई दी तो डूंगरिया में डुटी पर तैनात सिपाहियों ने कड़ी मशक्कत से पति को बचाया। पाली थाना में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए भेजा। रात्रि 11:00 बजे पाली कस्बा के रे़न चौकी तिराहे पर आ गए। रात भर सड़क किनारे अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ लेट कर निकाली।  सुबह होते ही सहरिया परिवार अपने तीन बच्चों के साथ पाली बालाबेहट सड़क पर लेट कर सड़क जाम कर दी। जिससे वाहनों का आवागमन रुक गया और रेंज चौकी तिराहे पर जाम लग गया। लोगों ने जिसकी सूचना पाली पुलिस को दी। पाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। जब इसकी जानकारी पाली थाना प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद से ली गई तो उन्होंने कहा कि डुंगरिया पीड़ित परिवार पाली थाने में नहीं आया और न कोई रिपोर्ट दर्ज कराई है। हमारे लिए जैसे ही जानकारी मिली तो  पीड़िता परिवार से समस्या सुनकर ली गई है।जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'