देश

national

प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट ने आरटीई की धनराशि को लेकर किया डीएम का ध्यानाकर्षण

Friday, March 17, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

ललितपुर। प्राईवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसियेशन ने निजी विद्यालयों में आरटीई की धनराशि को लेकर उत्पन्न समस्या के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी आलोक सिंह को एक ज्ञापन सौपकर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में बताया कि निजी विद्यालयों को आरटीए के तहत आवंटित धनराशि के लिए प्रथक बैंक खाता खोले जाने के लिए अपर्याप्त समय नहीं मिलने के कारण परेशानियां झेलनी पड रही है। एसोसियेशन ने बताया कि आरटीई का पैसा विगत तीन वर्षो से लम्बित है जिसको लेकर कई बार ध्यानाकर्षित किया। वर्तमान में विद्यालय कोविड के समय से आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, जिसको दृष्टिगत रखते हुए उनका कहना हे कि यदि नवीन खाता खुलना जरूरी है। तो पिछला पैसा वर्तमान में संचालित खाते में स्थानान्तरित कर दिया जाए। आगामी सत्र के लिए नवीन खाता खोलने के लिए समय दिया जाए जिससे आरटीई एवं विद्यालय का संयुक्त खाता खोल सकें। ज्ञापन देने वालों में प्राईवेट विद्यालयों के प्रबंधक मौजूद रहे।  

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'