देश

national

गांव के दबंगों पर लगाये जमीन पर कब्जा करने के आरोप

Friday, March 17, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

ललितपुर। मामला जनपद ललितपुर के थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम वानोली निवासी लाखन सिंह पुत्र हल्कू ने जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर एक प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उसके गांव में रहने वाले नामजद व्यक्तियों द्वारा उसकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। पीडि़त ने जिसकी शिकायत संबंधित थाने एवं उच्च अधिकारियों से की थी, जहां पर जिम्मेदारों द्वारा कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की गई। पीडि़त ने बताया है कि वह 10 माह से अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। पीडि़त ने जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय दिलाए जाने की मांग की है। जिलाधिकारी ने मामला को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। यह मामला जनपद ललितपुर के थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम वानोली का बताया जा रहा है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'