राजीव कुमार जैन रानू
रासेयो से मिलती है कार्य करने की प्रेरणा
ललितपुर। नेहरू महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन तुलसी सभागार में हुआ। इस मौके पर छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि प्रबंध समिति अध्यक्ष शरद खैरा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्र-छात्राओं के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं का निखार होता है। रासेयो एक समाजसेवी कार्यक्रम हैं इसमें छात्र-छात्राओं द्वारा चयनित शिविर स्थल से ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूक उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाता है। इसके माध्यम से उनके गांव में साफ-सफाई भी हो जाती है। इनको देखकर ग्रामीणों को प्रेरणा मिलती है। प्राचार्य प्रो.राकेश नारायण द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रमुख उद्देश्य राष्ट्रीयता का विकास करना है। इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं में समाजसेवा के साथ-साथ राष्ट्रप्रेम की भावना विकसित होती है और समूह के माध्यम से कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त होती है। यह संगठन भारत का सबसे बड़ा सेवा भाव का संगठन है। छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रबंध समिति के उप मंत्री हरदयाल सिंह लोधी एड.ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से छात्र-छात्राओं में आपसी सोहार्द एवं अनुशासन की भावना का विकास होता है। सभी छात्र-छात्रायें को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर लाभ लेना चाहिए। ग्रामीण समस्याओं के निराकरण में सहयोग प्रदान करना चाहिए। संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. ओमप्रकाश शास्त्री ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा का मूल उद्देश्य विवेकानंद का दर्शन है। उठो जागो, आगे बढ़ो और स्वयं से पहले आप इसका सूत्र वाक्य है। कोणार्क के सूर्यमंदिर से इसके चिन्ह को लिया गया है। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा.सुधाकर उपाध्याय ने सात दिवसीय विशेष शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व का विकास हुआ है। उनमें अनुशासन, सोहार्द एवं कार्य के प्रति गंभीरता बढ़ी है। ये छात्र-छात्रायें शिविर के बाद जब सामाजिक जीवन में जायेंगे तो बेहतर तरीके से कार्य करके देश का सम्मान बढ़ायेंगे। कार्यक्रम अधिकारी डा.राजीव निरंजन एवं कार्यक्रम अधिकारी डा.वर्षा साहू द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविरों में किए गए कार्यो की विस्तृत चर्चा की। पांचों इकाइयों के छात्र-छात्राओं मुस्कान, चंचल, नैनसी पाटकर, महिमा पाराशर, सिमरन, प्रियंका, अनेक सिंह आदि द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गयेा जिसकी सभी ने सराहना की। इस मौके पर प्रो.आशा साहू, प्रो. अनिल सूर्यवंशी, डा.सजीव कुमार शर्मा, डा.मनीष कुमार. डा.ओ.पी.चौधरी, हिमांश धर द्विवेदी, डा.राजेश तिवारी, जितेन्द्र कुमार, डा.पराग अग्रवाल, डा.प्रीति सिरौठिया, डा.ऊषा तिवारी, डा.रजनी उपाध्याय, डा.रोहित कुमार, संदीप श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र यादव, फहीम बख्श, धु्रव किलेदार, राजीव गोस्वामी, हरीप्रसाद, रामसहाय सिरौठिया, रमेश पाल, संजय शर्मा, श्रीपत सिंह, मिलन, राकेश, सुरेश, हरदयाल, भरत आदि उपस्थित रहे। संचालन श्रीमती अनीता एवं डा.बलराम द्विवेदी ने सभी का आभार जताया।