देश

national

पाइप लाइन डालें हुए बीते 3 माह सड़कें आज भी खस्ता हालत

Monday, March 27, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

बानपुर/ललितपुर। लोगों को साफ और फिल्टर आरो का पानी उपलब्ध कराने के लिए नल जल योजना के तहत कस्बा बानपुर में पाइप लाइन बिछाई गई थी।जिससे पक्की सड़को को खोद दिया गया था।अब कस्बे के मुख्य बाजार एवं कई मुहल्लों में सड़कें अभी तक समतल नहीं की गई।जिससे कई जगहों में ऊंचे नीचे गड्ढे बने हुए हैं।साथ ही उन जगहों पर नुकीली गिट्टी निकली हुई है।जिसके चलते आए दिन राहगीर एवं वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। रात्रि के समय में यही मुख्य मार्ग है जिससे दो पहिया वाहन चालक अनियंत्रित होकर फिसल जाते हैं।साथ ही छोटे-छोटे बच्चे इसी मार्ग से विद्यालय एवं अन्य कार्य हेतु मुख्य बाजार आते हैं। जिससे छोटे-छोटे बच्चे गिरकर चोटिल हो रहे हैं। अभी चैत्र नवरात्रि,रमजान,चल रहे हैं जिसमे सुबह शाम लोगों का आना जाना लगा रहता है।ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि कस्बे के ऐसे स्थानों को उक्त ठेकेदारों द्वारा आदेश देकर इन रास्तों को ठीक कराने की मांग की है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'