देश

national

विद्यार्थियों को राष्ट्र से जोड़ना ही एनएसएस का मूल उद्देश्य:कमलेश चौधरी

Monday, March 27, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई का सप्तदिवसीय शिविर यातायात जागरूकता कार्यक्रम के साथ हुआ सम्पन्न

ललितपुर। श्री दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम ईकाई का सप्तदिवसीय शिविर ग्राम मसौरा कला में 21 मार्च से चल रहा था। जिसका सोमवार को यातायात जागरूकता कार्यक्रम के साथ समापन हुआ।  समापन के दिन मुख्य अतिथि के रूप में प्राथमिक विद्यालय देहरे बाबा स्कूल के प्रधानाध्यापक अनंत तिवारी, प्रबंधक कमलेश चौधरी, प्रदीप चौधरी, प्रवीण चौधरी, प्राचार्य डॉ जे एस तोमर, अनिल शर्मा, आदित्य मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात सभी वक्ताओं ने यातायात जागरूकता से संबंधित स्वंयसेवकों को विस्तृत जानकारी दी एवं नियमों का पालन करने की सलाह दी। इस दौरान प्रबंधक कमलेश चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की समाज एवं राष्ट्र के निर्माण एवं विकास में महती भूमिका है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को समाज एवं राष्ट्र से जोड़ना है। हम चाहते हैं कि हमारे सभी विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा योजना से भी जुड़ें और इसे जनांदोलन बनाएं। प्राथमिक विद्यालय देहरे बाबा के प्रधानाध्यापक अनंत तिवारी ने कहा कि एनएसएस को समाज एवं राष्ट्र में सकारात्मक परिवर्तन का वाहक बनें। हम अनुशासित बनें। हम पहले अपने जीवन में बदलाव लाएं। फिर समाज में बदलाव आएगा। डायरेक्टर प्रदीप चौधरी ने कहा कि सकारात्मक सोच रखें और हमेशा समाज के हित में काम करें। उन्होंने कहा कि हम समाज सुधार में अपनी महती भूमिका निभाएं। दहेजबंदी, शराबबंदी एवं ऐसे अन्य कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लें।  डायरेक्टर प्रवीण चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय वाक्य है, मैं नहीं आप। हमें इस ध्येय वाक्य को अपने जीवन में अपनाना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य हमारी युवा पीढ़ी को सामाजिक सरोकारों से जोड़ना है। किसी कार्यक्रम में चयनित होना महत्वपूर्ण है। लेकिन इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है कि हम अपने अंदर सेवा की भावना को जागृत करें। प्राचार्य डॉ जे एस तोमर ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य शिक्षा एवं स्वास्थ्य आदि के संबंध में जागरूकता फैलाना है। जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग प्रभारी अंशुल दुबे ने सभी स्वंयसेवकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया एवं अन्य को भी यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने  के लिए प्रेरित किया। वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप कुमार ने अपने सप्तदिवसीय शिविर के सातों दिन की गतिविधियों से अतिथियों को अवगत कराया। कार्यक्रम में राकेश राजन, ब्रजेश पटेरिया, अभिषेक रावत, अनुज सेन, अतुल सोनी, भगवानदास समेत अनेकों स्वंयसेवकों की उपस्थिति रही।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'