राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. अधिकारी बृजेन्द्र कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद के विभिन्न विकास खण्डों की ग्राम पंचायतों में मुख्यालय लखनऊ के निर्देशानुसार वैद्य रूप से प्रशिक्षित ऐसे समस्त पी.आर.डी. जवानों को सूचित किया जाता है कि जिन-जिन पी.आर.डी. जवानों ने अब तक अभिलेखों का सत्यापन न कराया हो या जिनका डाटा अभी तक ऑनलाइन न हुआ हो, वह अपने अभिलेखों का सत्यापन कार्यालय जिला युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. अधिकारी कक्ष संख्या-19 में 31 मार्च, 2023 तक आवश्यक करा लें, इस विज्ञाप्ति के माध्यम से उनको अन्तिम अवसर दिया जाता है। अन्यथा ऐसे समस्त वैद्य प्रशिक्षित पीआरडी स्वयंसेवको को जिनके द्वारा निर्धारित तिथि 31 मार्च 2023 तक सत्यापन नही कराया जाता है तो इनकी ऑनलाइन फीडिंग नहीं कि जायेगी, और न ही भविष्य में उन्हे डयूटी प्रदान की जायेगी एवं उन्हे प्रान्तीय रक्षक दल से पृथक समझा जायेगा। जिसके लिये सम्बन्धित पीआरडी स्वयंसेवक स्वयं जिम्मेदार होगे।

Today Warta