देश

national

डीएम ने भरवाया दूध का सैम्पल, जांच के निर्देश

Thursday, March 2, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

जल संरक्षण के लिए नालों की शिल्ट सफाई व चैकडेम बनाकर पानी स्टोर करने के निर्देश

नाले की मरम्मत व रिपटा बनवाने के निर्देश

विद्यालयों में भोजन की गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश

ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह ने विकासखण्ड जखौरा अन्तर्गत ग्राम कारीपहाड़ी से शहजाद बांध में मिलने वाले नाले के गहरीकरण कार्य एवं प्राथमिक विद्यालय कारीपहाड़ी का औचक निरीक्षण किया। नाला गहरीकरण कार्य के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त मनरेगा रविन्द्रवीर यादव ने बताया कि उक्त गहरीकरण कार्य मनरेगा के तहत कराया जा रहा है, यह कार्य जुलाई 2022 में प्रारंभ किया गया था, जिसकी स्वीकृत लागत 3.59 लाख रुपए है। इस कार्य में अब तक 1613 मानव दिवस सृजित किये जा चुके है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में लगभग 60 श्रमिक कार्य कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान चैकडेम का कुछ हिस्सा टूटा पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने उपायुक्त मनरेगा को चैकडेम की मरम्मत कराने एवं नाला के किनारे रिपटा बनवाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि नालों पर चैकडेम बनाकर पानी को जगह-जगह स्टोर किया जाए, ताकि आवश्यकता पडऩे पर इसे सिंचाई के लिए उपयोग में लाया जा सके, साथ ही नालों की शिल्ट सफाई कराकर गहरीकरण कराया जाए ताकि अधिक समय तक उनमें जल उपलब्ध रहे। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय कारीपहाड़ी का निरीक्षण किया, यहां पर उन्होंने कक्षाओं में जाकर बच्चों का शैक्षिक स्तर देखा, साथ ही रसोई में भोजन की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने रसोईया से भोजन के मैन्यू के बारे में जानकारी ली, साथ ही भोजन की गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिये कि विद्यालय में बच्चों की अधिक से अधिक उपस्थित सुनिश्चित करायें, साथ ही साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। मौके पर दूध की गुणवत्ता संतोषजनक न पाये जाने पर उन्होंने सैम्पल भरवाकर अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा को जांच कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा रविन्द्रवीर यादव एवं अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'