देश

national

तीन दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र बदले

Thursday, March 2, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

देर रात पुलिस अधीक्षक ने जारी किया आदेश

ललितपुर। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बीती देर रात मुख्य आरक्षी व आरक्षियों के कार्यक्षेत्र में व्यापक बदलाव किया है। पुलिस विभाग द्वारा जारी प्रपत्र के अनुसार कां. महेन्द्र सिंह को थाना मड़ावरा से चौकी नेहरू नगर, म.कां.सुनीता राज को कोतवाली से सीसीटीएनएस कार्यालय बानपुर, म.कां.मनीषा को थाना बानपुर से थाना कार्यालय पूराकलां, हे.कां.आलोक सिंह को महिला थाना तालबेहट से कार्या. अपराध शाखा, कां.मो.इकराम को पुलिस लाइन से अभियोजन कार्यालय, हे.कां.शोभित कुमार को थाना सौजना से अभियोजन कार्यालय, कां.मनीष कुमार को थाना तालबेहट से पूर्व में थाना कोतवाली स्थानान्तरण निरस्त कर कस्बा चौकी तालबेहट, हे.कां.उमर मोहम्मद को थाना तालबेहट से पूर्व में पैरोकार थाना मदनपुर किया गया स्थानांतरण निरस्त, हे.कां.वकील खा को थाना मड़ावरा से पैरोकार थाना मदनपुर, हे.कां.चन्द्रशेखर को थाना महरौनी से पैरोकार थाना सौजना, हे.कां.रामबालक शुक्ला को थाना पूराकलां से हे.मु. थाना नाराहट, मु.हरनाम सिंह को थाना कोतवाली से कार्यालय थाना बानपुर, हे.कां.महेश चन्द्र को थाना नाराहट से हे.मु. थाना पूराकलां, हे.कां.राघवेन्द्र सिंह को थाना नाराहट से न्यायालय सुरक्षा, हे.कां.सुजान सिंह को पुलिस लाइन से थाना नाराहट, उर्दू अनु. राहत उल्ला बेग को थाना पाली से थाना कोतवाली, हे.कां.रमेशचंद्र को पुलिस लाइन से न्यायिक सम्मन सेल, हे.कां.सुभाषचंद्र को थाना कोतवाली से न्यायिक सम्मन सेल, हे.कां. जाविद अली को थाना बानपुर से थाना कोतवाली, हे.कां.सुशील कुमार को थाना गिरार से हे.मु. थाना गिरार, हे.कां. यादवेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन से चौकी राजघाट कोतवाली, कां.सोनू ठाकुर को पुलिस लाइन से अभियोजन कार्यालय, हे.कां.जितेन्द्र कुमार को न्यायालय सुरक्षा से प्रधान लिपिक कार्यालय, हे.कां.शरद कुमार को डायल-112 से स्वाट टीम, हे.कां. राजवीर सिंह को डायल-112 से थाना जखौरा, आ.चा.दीपक दुबे को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली, आ.चा.गजेन्द्र सिंह को थाना कोतवाली से थाना पूराकलां, हे.कां.अभय प्रताप सिंह को थाना बार से थाना कोतवाली, हे.कां.नरेन्द्र कुमार बघेल को स्वाट टीम से पुलिस लाइन, कां.चन्द्रकान्त शर्मा को पुलिस लाइन से थाना जखौरा, हे.कां.कृष्णकांत को थाना तालबेहट से थाना मदनपुर, हे.कां.शत्रुन्जय को थाना तालबेहट से थाना सौजना, हे.कां.बृजेश कुमार को थाना मदनपुर से पुलिस लाइन, कां.अजय कुमार को थाना सौजना से थाना नाराहट, कां.संदीप कुमार को थाना पूराकलां से थाना कार्यालय बानपुर, हे.कां.इमरान खां को थाना मदनपुर से अभियोजन कार्यालय, कां.अश्वनी कुमार को थाना जाखलौन से कोतवाली ललितपुर किया गया स्थानांतरण निरस्त कर सीओ ऑफिस, पुलिस कार्यालय भेजा गया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'