देश

national

पासर गैंग से जुड़े आठ क्रेशर प्लांटों को नोटिस

Thursday, March 2, 2023

/ by Today Warta



राजेंद्र प्रसाद मिश्र

बारा प्रयागराज।माफिया अतीक अहमद के संरक्षण में चल रहे पासर गैंग के सिंडीकेट में शामिल क्रेशर प्लांटों के खिलाफ भी कार्यवाही शुरू करने की तैयारी चल रही है।यमुनानगर के आठ क्रेशर प्लांटों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है।जवाब आने के बाद कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।इस कार्यवाही में प्लांटों का रजिस्ट्रेशन व खदानों का पट्टा भी निरस्त किया जा सकता है।यमुनानगर के मेजा,भटौती, बारा,कोरांव,माण्डा,कोंहड़ार शंकरगढ़ क्षेत्रों में लगभग छोटे-बड़े मिलाकर एक सैकड़े से अधिक क्रेशर प्लांट संचालित किये जाते हैं।जिनसे प्रतिदिन लगभग चार से पांच हजार ट्रक गिट्टियों का परिवहन किया जाता है।जिनमें प्रतिदिन पासर गैंग के द्वारा लगभग हजारों ट्रकों को पास कराया जाता है। ओवरलोडिंग करने वाले और बिना उचित प्रपत्रों वाले ट्रकों को ही पासर गैंग अपनी सेटिंग बनाकर पास करवाते हैं।जबकि इसी सप्ताह पासर गैंग पर कार्यवाही की गई है।जिलाधिकारी प्रयागराज ने भी इन पासर गैंगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं और उच्च स्तरीय समिति भी गठित कर दिया है।पासर गैंग के सिंडीकेट में एआरटीओ प्रवर्तन दल के दो सिपाहियों, कई थानों के पुलिसकर्मी,खनन माफिया, और कुछ क्रेशर प्लांटों के संचालक भी लिप्त हैं।दरअसल, क्रेशर प्लांटों से ही अवैध गिट्टी लादी जाती है और ट्रक ओवरलोड लेकर जाते हैं, इसीलिए क्रेशर प्लांट भी निशाने पर आ रहे हैं।नियमतः क्रेशर प्लांटों पर ही रवन्ना लेकर ओवरलोडिंग की जाँच पड़ताल की जानी चाहिए।वरिष्ठ खान अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि आठ क्रेशर प्लांट संचालकों को नोटिस जारी की गई है और जाँच भी कराई जा रही है।सुबूत मिलने पर इनका पंजीकरण और खदानों के पट्टे निरस्तीकरण की।प्रक्रिया शुरू की जायेगी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'