देश

national

यात्रा से लौटी सिख पंजाबी वा सिंधी संगत का गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने किया सम्मान

Monday, March 27, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

ललितपुर। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्रीगुरु सिंह सभा द्वारा तखत श्रीदमदमा साहिब पंजाब से लौट कर आई सिख सिंधी व पंजाबी समाज की संगत का गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरुद्वारा साहिब लक्ष्मीपुरा में सम्मान किया गया। सर्व प्रथम मुख्य ग्रंथी ज्ञानी हरविंदर सिंह ने राहिरास साहिबजी का पाठ किया। उपरांत गुरबाणी कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया। उपरांत तख्त श्रीदमदमा साहिब से लौट कर आई संगत की शुकराने की अरदास की व सभी को इस मांगलिक कार्यक्रम की बधाई दी। इस अवसर पर गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष ओमकार सिंह सलूजा, संरक्षक जितेंद्र सिंह सलूजा महामंत्री सुरजीत सिंह सलूजा कोषाध्यक्ष परमजीत सिंह छतवाल, मंत्री मनजीत सिंह एड., स्त्री सत्संग की अध्यक्षा बिंदु कालरा, डा.हरजीत कौर व मुख्य ग्रंथि ज्ञानी हरविंदर सिंह द्वारा गुरु सिंह सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह सलूजा को कृपान व सरोपा व पूर्व महामंत्री गुरबचन सिंह सलूजा को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। यात्रा की सफलता के लिए बधाई देकर प्रशंसा की गई। इस अवसर पर समाज के कई वरिष्ठजनों का, जिन्होंने यात्रा में अपना योगदान दिया उनका भी शाल व सरोपा उड़ाकर सम्मान किया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा लंगर का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार जसपाल सिंह बंटी, वीरेंद्र सिंह (वी.के.), गुरमुख सिंह, मनिंदर सिंह, अवतार सिंह, जगजीत सिंह बॉबी, आनंद सिंह, सतनाम सिंह दैलवारा, चरणजीत सिंह , सुरेंद्र सिंह अरोरा, ज्ञानी गुरचरण सिंह, कवलजीत सिंह,छाबड़ा,पूनम मालिक ,रामदास डोडवानी, सतीश अरोरा,जसप्रीत सिंह, दलजीत सिंह, सरदार अवतार सिंह, मनप्रीत सिंह , गुरचरण सिंह  सलूजा, तरनदीप सिंह,अशोक लालवानी, सतनाम डिंपी,कन्हैयालाल सिंधी, लेखपाल चमेल सिंह, राजू सिंधी, नानक सिंधी, डॉ श्री राम साहू,पार्षद धर्मेंद्र रुपेश ,दीपक ठाकुर, महिंदर अरोरा,बलराम सिंधी, दीपू सिंधी,अविनाश जैन लखन लाल अग्रवाल रामकृष्ण अग्रवाल विवेक चोपड़ा पवन चोपड़ा आदि उपस्थित थे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'