देश

national

उच्च प्राथमिक विद्यालय सतौरा में विदाई समारोह आयोजित

Monday, March 27, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

ललितपुर। विकास खण्ड बिरधा के उच्च प्राथमिक विद्यालय सतौरा में विद्यालय परिवार एवं कक्षा 7 के बच्चों के द्वारा कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। सर्व प्रथम कक्षा सात की बालिकाओं के द्वारा सरस्वती बंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद बच्चों ने गीत प्रस्तुत किए तथा छात्र छात्राओं ने गीतों पर नृत्य किया। कक्षा 8 के बच्चों ने अपने अनुभवों से सभी अवगत कराया। उनके द्वारा कहा गया कि प्रथम बार हम जिले स्तर पर प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने गए। सभी ने मेहनत के साथ हम सभी को पढ़ाया। सात के बच्चों से भी आह्वान किया कि सभी गुरुजनों की आज्ञा को मानें और मन लगाकर पढ़ाई करें। आठ के सभी छात्र छात्राओं को विदाई गिफ्ट भी विद्यालय की तरफ से प्रदान की गई। अन्त में सभी ने मिलकर भोजन ग्रहण किया। प्रधानाध्यापक आलोक श्रीवास्तव ने सभी बच्चों की पुरुस्कार दिया एवं सभी को आगे बढ़कर पढ़ाई करने तथा अपना और अपने गांव, स्कूल का नाम रोशन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रीति वर्मा, कुलदीप चौधरी, जनक सिंह, काशीबाई, गुडडी उपस्थित रही।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'