राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय नेतृत्व के निर्देश पर ब्लॉक संसाधन केंद्र महरौनी पर विभिन्न शिक्षक समस्याओं में शिक्षकों के लंबित चयन वेतनमान की पत्रावलियां बीएसए/लेखा कार्यालय न भेजी जाना, अध्यापकों के अवकाश लेखा अपडेट न होना, अवरुद्ध वेतन निर्गत किये जाने की संस्तुति कर बीएसए कार्यालय न भेजना, आयकर विभाग कटौती में की गयी लापरवाही आदि समस्याओं से सम्बन्धित एक ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी महरौनी राजकुमार पुरोहित को दिया गया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष राजेश जैन, मंत्री संजीव पटैरिया, कोषाध्यक्ष राजीव लटोरिया, जिला कार्यसमिति के सदस्य राकेश शुक्ला, पवनस्वरूप पटेरिया, दूधलाल यादव, संतोष कुमार गुप्ता, अरविंद सिंह चौहान, नूरमुहम्मद, निशांत असाटी, सीताराम साहू, विजय ताम्रकार, प्रवीण रिछारिया, जगदीश सिंह परिहार, वंदना चौकसे, विनय मिश्रा, देवेंद्र सिंह चौहान आदि अध्यापक उपस्थित रहे।

Today Warta