कमल सिंह
बांदा : जिले में कोरोना रफ्तार पकड़ रहा है। इस बार स्टाफ नर्स व एक बालिका समेत पांच मरीज जांच में संक्रमित मिले हैं। सभी मरीजों का उपचार किया जा रहा है। संपर्क में रहने वालों की भी जांच कराई जा रही है।जनपद में नये सामने आए मरीजों में रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज की 37 वर्षीय स्टाफ नर्स संक्रमित मिली है। इसी तरह इंदिरा नगर मुहल्ले का युवक व 35 वर्षीय दो महिलाएं, उसकी नौ वर्षीय एक बालिका की रिपोर्ट भी पाजिटिव है। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब नौ हो गई है। छतरपुर के एक युवक समेत चार मरीजों का पहले से संक्रमित मिलने पर उपचार चल रहा है। सीएमओ डा. अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाएं। भीड़ की जगह जाने से बचें। शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें। संक्रमण के लक्षण सामने आने पर जांच जरूर कराएं।

Today Warta