जौनपुर... मछली शहर तहसील अंतर्गत पवांरा थांना पर अप्रैल माह के द्वितीय शनिवार को फरियादी अपनी फरियाद को लेकर पहुंचे और सभी शिकायतों का ताबड़तोड़ निस्तारण किया गया जिनमें राजस्व विभाग से संबंधित दो शिकायतों के लिए टीम बनाकर समाधान करने के आदेश भी दिए गए, जिस पर थाना अध्यक्ष राज नारायण चौरसिया व कानूनगो सुनील सिंह और थाना परिसर में उपस्थित सभी क्षेत्र के राजस्व लेखपाल उपस्थित रहें, इस दौरान आए हुए गांव के लोगों से शांतिपूर्वक तरीके से रहने व कानूनी तरीके से रहने का सलाह भी दिया गया।

Today Warta