देश

national

समस्याओं के जल्द निस्तारण की मांग,भाजपा नेताओं ने डिप्टी सीएम को दिया ज्ञापन

Saturday, April 8, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

ललितपुर। ललितपुर में चिकित्सा समस्याओं को लेकर भाजपा नेता अजय जैन साइकिल ने एक ज्ञापन डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को सौंपा। उन्होंने बताया कि ललितपुर में मेडिकल के प्रिंसिपल की नियुक्ति हो चुकी है लेकिन मेडिकल कॉलेज कक्षाएं शुरू नहीं हुई है, ललितपुर में कोई सीएमओ नहीं है अस्थाई प्रभारी के दम पर कार्य चल रहा है। मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन वंचित क्षेत्र में होना चाहिए स्वास्थ्य केंद्र पर चलने वाला मेला खानापूर्ति है कई मलिक क्षेत्रों में कोई चिकित्सा सुविधा नहीं है ललितपुर के पठापुरा में सप्ताह में 1 दिन आरोप मेला लगना चाहिए, ललितपुर जिला चिकित्सालय महिला चिकित्सालय में डॉक्टर की काफी कमी है स्वीकृत पदों पर डॉक्टरों की तेनाती  नहीं है तैनाती की जाए, हृदय रोग संबंधी कोई भी सुविधा यहां नहीं है ललितपुर के डॉक्टर झांसी रेफर कर देते है ललितपुर जिला जिला चिकित्सालय रेफर सेंटर बन गया है आईसीयू की कोई सुविधा नहीं है आजादी के 75 साल बाद भी यहां पर चिकित्सा की कोई सुविधा नहीं है ललितपुर के अधिकांश मरीज भोपाल इंदौर झांसी में इलाज कराते हैं, यहां पर नेत्र सर्जन कोई नहीं है 3 दिन ललितपुर 3 दिन उरई कार्य कर रहा है स्थाई नेत्र सर्जन ललितपुर में नियुक्त किया जाए, कोई डॉक्टर यहां नहीं है स्थाई डॉक्टर की नियुक्ति की जाए, इसके अलावा जनसमस्याओं को लेकर बताया कि शहर ललितपुर में प्रशासन ने जमीन मकान खरीद बिक्री में बेतहाशा स्टांप ड्यूटी की वृद्धि कर दी है कोई मानक कोई व्यवस्था नहीं है इस स्टांप ड्यूटी को संशोधित किया जाए, नगर पालिका ललितपुर के लिए 15वें वित्त आयोग की तरफ से दो करोड़ की धनराशि पेयजल समस्या निदान हेतु जारी की गई थी जिसमें छोटे पानी के टैंकर अन्य पेयजल संबंधी निवारण के कोई सामग्री नहीं खरीदी गई पेयजल समस्या का निराकरण कराया जाए भारी समस्या यह है, ललितपुर सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं के रहने की कोई छात्रावास नहीं है ग्रामीण क्षेत्र से जो अध्ययन करने वाले छात्र छात्राएं शहर आते हैं उन्हें रोकने के लिए बहुत समस्या होती है छात्रावास बालक बालिकाओं का अलग-अलग खोला जाए। ललितपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की जाए प्रतिवर्ष हजारों छात्र मध्यप्रदेश में शिक्षा के लिए जाते हैं और मध्यप्रदेश में ही निवास करने लगते हैं। इस मौके पर भाजापा व्यवसाय प्रकोष्ठ से अजय जैन साइकिल, रवींद्र जैन, दीपक राठौर, वीरेंद्र सोनू, अनुज जैन, अभिषेक सोनी आदि मौजूद रहे। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'