राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरक्षेत्र जमील अहमद ने सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्यों को अवगत कराया है कि राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा गूगत मीट के माध्यम से एमडीएमएस मॉडयूल यू-डायस के अन्तर्गत स्ट्यूडेंट डाटा की फीडिंग शतप्रतिशत पूर्ण न होने की स्थिति में रोष व्यक्त किया गया है नगरक्षेत्र ललितपुर के अद्यतन विद्यालयों की फीडिंग अपूर्ण है, उक्त के सम्बन्ध में परियोजना द्वारा गुगल मीट के माध्यम से समीक्षा उपरान्त स्पष्ट निर्देश दिये गये कि स्टुडेन्ट डाटा की फीडिंग पूर्ण न होने या साइट बन्द होने की स्थिति में सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य, प्रबन्धक का सम्पूर्ण उत्तरदायित्व होगा। उन्होंने इस सम्बंध में आप सभी को निर्देशित किया है कि यू-डायस पोर्टल पर स्ट्यूडेंट डाटा की फीडिंग शत प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करे।

Today Warta