राजीव कुमार जैन रानू
राष्ट्रीय हिन्दू वाहिनी यु.मो. ने डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन
ललितपुर। राष्ट्रीय हिन्दू वाहिनी यु.मो. जिलाध्यक्ष आशीष तिवारी ने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश तिवारी को एक पत्र सौंपा है। शिकायती पत्र में उन्होंने डिप्टी सीएम को अवगत कराया कि जिला चिकित्सा में चिकित्सकों की काफी समस्या है नाक, कान, गले का कोई विशेषज्ञ नही है। जिला चिकित्सालय में नेत्र चिकित्सक होने के बाबजूद उरई में सम्बद्ध है जिस कारण 3 दिन वह उरई रहते हैं, उन्हें स्थाई रूप से जिला चिकित्सालय में किया जाये। जिला महिला अस्पताल में सर्जरी (ओपरेशन) हेतु कोई विशेषज्ञ मौजूद नही है। जिले में स्थाई मुख्य चिकित्साधिकारी नही है प्रभारी से काम चल रहा है। आरोग्य मेला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर न लगाकर अन्य जगह लगाया जाये ताकि मलिन बस्तियों के लोगो को उसका लाभ मिल सके। बताया कि अप्रैल से मेडीकल कॉलेज की शुरूआत की जानी थी अभी तक कक्षा प्रारम्भ नही की गई और न ही मेडीकल कॉलेज के प्रिंसीपल की कोई जानकरी है। उन्होंने उक्त समस्याओं के निस्तारण की मांग उठायी।

Today Warta