देश

national

भागवत कथा सुनने से घटते हैं पाप

Monday, April 3, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। नगर पंचायत सिराथू के कैथन बाग में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ का समापन सोमवार को हवन पूणार्हुति के साथ हुआ। पूणार्हुति में कथा व्यास डॉ0 अखिलेश ने कहा कि हवन से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है और धार्मिक आस्था जागृत होती है। कथाव्यास ने कहा कि भागवत कथा सुनने से व्यक्ति भव सागर से पार हो जाता है। व्यक्ति के पाप घटते जाते हैं। सरजू प्रसाद पांडेय व गिरजा पांडेय ने कथा व्यास का पूजन कर विदा किया। अनिरूद्ध पांडेय ने बताया कि मंगलवार को भंडारा होगा।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'