देश

national

विवाहिता को पीटकर किया लहूलुहान,शिकायत पर केस दर्ज

Monday, April 3, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। कड़ाधाम थाना क्षेत्र के अफजलपुर सातो गांव में दबंगों ने विवाहिता को पीटकर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए पीड़िता की तहरीर पर तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अफजलपुर सातो गांव की सकीला बानो पत्नी तुफैल अहमद ने बताया कि पड़ोसी से उसकी रंजिश चल रही है। इसी अदावत में विवाहिता को घर में अकेली देख आरोपितों ने घर में घुस गए और उसे पीट दिया। ग्रामीणों ने बीच-बचाव करते हुए विवाहिता की जान बचाई। सूचना पर गांव पहुची पुलिस ने घायल विवाहिता का प्राथमिक उपचार कराया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपित कलीम उल्ला समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'