राकेश केशरी
कौशाम्बी। जातिगत जनगणना, बेरोजगारों को रोजगार, किसानों का बिजली बिल माफ समेत विभिन्न मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी के लोगों ने सोमवार को मुख्यालय में प्रदर्शन किया। साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स को केंद्र और राज्य सरकार कम करने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया कि राष्ट्रीय संपत्तियों को बेचकर राष्ट्र को क्षति पहुंचाई जा रही है। नई शिक्षा नीति का विरोध करते हुए कहा कि पूरे देश में एक समान शिक्षा का पाठ्यक्रम किया जाए। किसानों को खाद, बीज और कीटनाशक दवाएं उचित मूल्य पर उपलब्ध कराते हुए सिंचाई के लिए नि:शुल्क बिजली मुहैया कराई जाए। बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएं। इस दौरान लाखन सिंह राजपासी, पंकजमनु विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष इंद्राज कुशवाहा आदि मौजूद रहे।