इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
पसमांदा मुस्लिम समाज ने ईओ नगर पालिका को भेजा ज्ञापन
ललितपुर। वर्तमान में रमजान का पवित्र माह चल रहा है। ऐसे में शहर के वार्ड संख्या 14 व 23 में बज्जनावरों (सुअरों) को बाड़े में बंद कराकर रोजेदारों को परेशानियों से निजात दिलाने की मांग करते हुये पसमांदा मुस्लिम समाज के जिलाध्यक्ष मु.करीम पप्पू राईन के नेतृत्व में मोहल्लेवासियों एक ज्ञापन नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी को भेजा है। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि शहर के वार्ड संख्या 14 व 23 मोहल्ला गोविन्द नगर रावतयाना में इन दिनों रोजेदारों को बज्जनावरों (सुअरों) के खुलेआम विचरण से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने ईओ नगर पालिका से खुलेआम विचरण कर रहे सुअरों को इनके मालिकों को निर्देशित कर या फिर नपा कर्मियों द्वारा पकड़वाकर बाड़े में बंद कराने की मांग उठायी है। ताकि रोजेदारों को परेशानियां न उठानी पड़ें। ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष मु.करीम पप्पू राईन, शहर पेश इमाम अब्दुल मुबीन, हाजी खलील उल्ला, अरमान मंसूरी, आदिल, दशरथ, मु.अजहर, सहराज, नौशाद, आमिर राईन, समीर खा, देवेन्द्र, राजेन्द्र, फैजान, गुलाम रसूल, उस्मान, जमुना प्रसाद, हाजी अनीस मंसूरी, अब्दुल रहमान, सलीम खां, सद्दाम, फरीद खां, उमर खां, अरमान, उवेश, साजिद के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।

Today Warta