इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
कोतवाली पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता
ललितपुर। आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस काफी संजीदा नजर आ रही है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के निर्देशन, एएसपी अनिल कुमार व सीओ सदर अभयनारायण राय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हांसिल की है। पुलिस ने स्वाट टीम, सर्विलांस टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना पर बिरधा बाईपास तिराहा के पास से ट्रक संख्या एम.पी.07 एच.बी.3228 को क्रेन यू.पी. 85 सी.टी. 2215 से टूचिंग करके ले जाया जा रहा था को रोका। इस ट्रक में सवार जिला आगरा के थाना एतमाद्दौला के मोहल्ला नगरा निवासी रूपेश यादव पुत्र दिनेशचंद्र, थाना बनिया धौलपुर निवासी टिंकू यादव पुत्र राजेन्द्र यादव, थाना मलपुरा के ककुआ निवासी जितेन्द्र सिंह पुत्र भजनलाल निषाद एवं थाना वलकेश्वर के मनोहरपुर निवासी तरूण निषाद पुत्र लाखन सिंह को हिरासत में लिया है। पूछताछ के दौरान उक्त लोगों द्वारा सही सूचना नहीं दी गयी, जिस पर ट्रक की जांच की गयी। ट्रक में ड्राईवर केबिन के पीछे बने गुप्त स्थान पर चार कुन्तल 56 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि उक्त लोग अवैध गांजा को आंध्र प्रदेश से लेकर आये थे और आगरा में बेचने की योजना थी। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के पास से चार मोबाइल फोन, छह सिम कार्ड, 18 सौ रुपये नकद बरामद किये हैं। इस महत्वपूर्ण सफलता को प्राप्त करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सन्तोष सिंह, स्वाट टीम प्रभारी उ.नि. राजकुमार यादव, सर्विलांस सेल प्रभारी उ.नि.सतीश कुशवाहा, सर्विलांस सेल हे.कां.रजनीश सिंह, हे.कां.बृजेन्द्र सिंह, हे.कां.शीलेन्द्र भदौरिया, स्वाट टीम हे.कां.नरेन्द्र बघेल, हे.कां.मनोज कुमार, हे.कां. इमरान, हे.कां.आशुतोष तिवारी, हे.कां.शरद कुमार, कां.रोहित यादव सर्विलांस, हे.कां.चालक प्रवेन्द्र तिवारी, चौकी बिरधा से उप निरीक्षक राजपाल सिंह, कां.गणेश, कां.अंकित तिवारी, कां.अमिताब सिंह, चालक हे.कां.धनीराम शामिल रहे।

Today Warta