देश

national

रासेयो के तत्वाधान में नेमवि में रक्तदान शिविर सम्पन्न

Tuesday, April 25, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

ललितपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना नेहरू महाविद्यालय एवं जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में नेहरू महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 12 छात्र.छात्राओं ने 12 यूनिट रक्तदान किया। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. राकेश नारायण द्विवेदी ने कहा कि रक्तदान महादान है, जिससे किसी के जीवन को बचाया जा सकता है। अनेक दुर्घटनाओं में रक्त की आवश्यकता होती है। रक्तदान करने पर उन्हें आसानी से रक्तदान कर बचाया जा सकता है। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है बल्कि स्वस्थ खून का निर्माण होता है। संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. ओमप्रकाश शास्त्री ने कहा कि जीवन अमूल्य है। हर व्यक्ति को कभी न कभी रक्तदान की आवश्यकता पड़ती है। रक्तदान कर हम लोगों के जीवन की सुरक्षा करने में सहयोग कर सकते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान शिविर में रविशंकर कुशवाहा, राजा बाबू, हिमाचल, गौरव चौबे, अनिल कुमार, अनंतराम, हिमांशी, नैनसी, मानसी बादल, आयुषी, शिवम सिंह, देवेन्द्र आदि ने रक्तदान किया। इस मौके पर जिला चिकित्सालय द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र प्राचार्य प्रो.राकेश नारायण द्विवेदी, संस्कृत विभागाध्यक्ष डा.ओमप्रकाश शास्त्री, अनीता, डा.मनोज कुमार, कार्यक्रम अधिकारी डा.सुधाकर उपाध्याय, डा. राजीव निरंजन द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किए गए। इस मौके पर जिला चिकित्सालय के डा.एम.एस.राजपूत, डा.बालमुकुन्द, सूरज, प्रतिभा, जितेन्द्र, मनोज, प्रीतम सिंह के अलावा नेहरू महाविद्यालय के असि. प्रो. मनोज कुमार, कार्यक्रम अधिकारी डा.सुधाकर उपाध्याय, अनीता, डा.बलराम द्विवेदी, डा.राजीव निरंजन, डा.वर्षा साहू, डा.हरीशचंद्र दीक्षित, डा.अवनीश त्रिपाठी, डा.अरिमर्दन सिंह, डा.लक्ष्मीकांत मिश्रा, डा.गीरेन्द्र सिंह, अमित सोनी, फहीम बख्श, विवेक पाराशर, धु्रव किलेदार, जयंत चौबे आदि उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम अधिकारी डा.सुधाकर उपाध्याय ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'