मोहम्मद जमाल
उन्नाव। नवाबगंज में कुषाण काल मेें स्थापित मां दुर्गा-कुशहरी देवी की महिमा जिले में ही नहीं प्रदेश स्तर तक फैली हुई है। मां के दरबार में हर नवरात्र पर लाखों की संख्या में माता के भक्त दर्शन लाभ को पहुंचते हैं। नवरात्र पर्व पर सुबह से लेकर शाम तक दुर्गा-कुशहरी देवी के दर्शन के लिए भक्तों की कतारें लगती है। लेकिन इसी मंदिर परिसर में लगे दो शिलान्यास पत्थर में डिप्टी सीएम ओर भाजपा नेता का नाम है। इन पत्थरों की भक्त पूजा कर रहे है इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद यह वीडियो चर्चा का विषय बना है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव शहर मुख्यालय से करीब 20किलोमीटर दूर स्तिथ नवाबगंज कस्बे से लगभग चार किमी दूर कुसुंभी गांव में माता कुशहरी देवी का प्राचीन मंदिर है। बताया जाता है कि यह मंदिर देश में वर्णित शक्तिपीठों मेें से एक है। सैकड़ों की तादाद में हर रोज लोग इस मंदिर के दर्शन करने जाते हैं कतार बद्ध तरीके से अपनी बारी का इंतजार करते हैं और मां के दर्शन करके अपने सारे दुखों से मुक्ति पा जाते हैं, कहा जाता है कि मां के दर्शन करने से ही सारे दुख, दर्द, भय दूर हो जाते हैं और सुख की अनुभूति होती है वहीं दुर्गा कुशहरी मंदिर के साइड में एक तालाब है जहां की मछलियां और कछुए आपका मन मोह लेंगे दर्शनार्थी मछलियां और कछुओं को दाना भी डालते हैं। लेकिन इसी मंदिर परिसर के अंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें दो शिलान्यास पत्थर लगे है जिसमे एक पत्थर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का नाम तो दूसरे पत्थर में भाजपा नेता पूर्व ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह का नाम अंकित है। दोनों पत्थरो की मंदिर परिसर में आने वाले भक्त फूल माला चढ़ाकर उनकी पूजा अर्चना कर रहे है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने लिखा की “अंध भक्त का गहरा असर है, मानो तो देव नहीं तो पत्थर है, लाजवाब भक्ति की शक्ति दिखाई दे रही है।” फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पूजा अर्चना को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने तमाम तरह के सवाल खड़े किए हैं।