देश

national

अंजनी माता मेला महोत्सव 2023 का आज से आगाज, सज गई दुकानें

Tuesday, April 4, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

ललितपुर। 73 वां अंजनी मेला महोत्सव 2023 आज (5 अप्रैल से शुरू होकर 11 अप्रैल तक) ध्वजारोहण के बाद आगाज हो गया हैं। आज से हजारों टै्रक्टर ट्रॉली से श्रद्धालु बुंदेलखंड की परम्परा के अनुसार माँ के दरवार में जवारे चढाऐगें। मेले में एक हजार से अधिक दुकाने सज कर तैयार हैं। साथ ही पशु मेला के लिए माँ अंजनी धर्मार्थ ट्रस्ट ने हर सुविधा मुहईया कराई हैं। बुंदेलखंड के हजारों गाँवों से श्रद्धालु मेला में आने की उम्मीद हैं। जिसे देखकर दुकानदार काफी खुश हैं कि किसानों का किसानी का कार्य पूर्ण हो चुका हैं। खरीददार ज्यादा आयेगें जिससे अच्छी बिक्री होने की उम्मीद दुकानदारों को नजर आ रही हैं। मेले में घर ग्रहस्थी, खेती बाडी से लेकर हर जरूरत का सामान की दुकानें जिसमें कपड़े, वर्तन, औजार, खेल खिलौने, कृषि के उपकरण, मनहारी की दुकानें, चाट पकोडे, चाय नास्ता की दुकाने, प्रसाद की आदि दुकानों से सुसज्जित मेला की शोभा बढ़ा रही हैं। वहीं मेले प्रांगण में बडे-छोटे झूले, मौत का कुआ, सर्कस, जादू आदि श्रद्धालुओं का आकर्षण का केन्द्र रहेगा। जिसको देखते हुऐ मेला समिति ने पेयजल व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, रास्ता मरम्मत, साफ-सफाई, को लेकर पूरे व्यस्थाऐं हो चुकी हैं। पशुओं को लेकर जामनी नहर खुल चुकी हैं ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी श्रद्धालुओं को ना हो। वाहनों के लिए पार्किग व्यवस्था की गई हैं। आज से हजारों भक्तों का आने का तांता शुरू हो गया हैं। माँ अंजनी धर्मार्थ ट्रस्ट की ओर से अपील है किअंजनी माता महोत्सव में अधिक से अधिक भक्त पहुँचकर धर्मलाभ उठाये।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'