देश

national

रक्तदान कर बचाये प्राण

Saturday, April 8, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

ललितपुर। कौमी एकता सेवा समिति रजि. के कोषाध्यक्ष मकबूल राइन ने आज पहली बार अपना महत्वपूर्ण रक्त आ पॉजिटिव एक जरूरतमन्द महिला को डोनित करते हुए महिला के प्राणों की रक्षा की। इस अवसर पर कौमी एकता सेवा समिति के अध्यक्ष परवेज भी मौजूद रहे। संस्था के अध्यक्ष परवेज पठान ने बताया के कौमी एकता सेवा समिति रजि. निरंतर अतिवशक जरूरतमन्दों के लिए रक्तदान करवाती आ रही है। संस्था रक्त देने से पहले मरीज के परिजनों से आग्रह करती है कि यदि उनके परिवार में कोई भी सदस्य रक्तदान करने के हाल में हो तो वह रक्तदान करे अन्यथा अगर किसी मरीज के साथ या उसके परिवार में कोई रक्त देने के योग नही होता है तो संस्था उसकी मदद के लिए आगे आ कर रक्तदान करती है। संस्था अभी तक सैकड़ों जरूरतमन्दों को रक्तदान करवा चुकी है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'