इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
ललितपुर। बीती चार अप्रैल को फूटा बंगला के पास से सड़क पर बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा महिला का पर्स छीन कर घटना को अंजाम दिया गया था। पर्स में मोबाइल, रुपये व चाबियां थी। मामले की शिकायत कोतवाली में अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की गयी थी। मामले में आज कोतवलाी में तैनात उपनिरीक्षक विपिन डेढ़ा ने गिन्नौट बाग के पास से पकडऩे में सफलता हांसिल की है। पकड़े गये बदमाशों के नाम मोहल्ला तालाबपुरा स्थित विदुआ कालोनी निवासी गोलू यादव उर्फ संजय पुत्र कल्लन सिंह, गोविन्दनगर रावतयाना कर्माबाई नगर निवासी नीरज साहू पुत्र हरीराम साहू एवं मोहल्ला बड़ापुरा लकडय़ापुरा निवासी अफसर पुत्र मोहम्मद हनीफ बताये गये हैं। पकड़े गये बदमाशों के पास से लूटा गया मोबाइल, पर्स व 1200 रुपये के साथ मोटर साइकिल हीरो एचएफ डीलक्स काले रंग की बरामद की गयी है, जिस पर नम्बर प्लेट नहीं थी। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये गोलू यादव पर चार मुकद्दमें, नीरज साहू पर चार और अफसर पुत्र मोहम्मद हनीफ पर एक मुकद्दमा दर्ज है। बदमाशों को पकडऩे वाली टीम में कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह, उ.नि.विपिन डेढ़ा, उ.नि. कोमल चौधरी, कां.ऋतिक सचान, कां.संजीव कुमार आदि शामिल रहे।

Today Warta