राकेश केशरी
कौशाम्बी। सैनी थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर गोरियों गांव में दबंगों ने घर में घुसकर सास-बहू को पीट दिया। पीड़िता से तहरीर लेकर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। रूप नारायनपुर गोरियों गांव की रानी देवी पत्नी रमेश कुमार ने बताया के पड़ोसी पट्टीदार के परिवार से पुराना विवाद चल रहा है। इसी अदावत में दो दिन पहले दोनों के बीच कहासुनी हो गई। घर में विवाहिता को अकेली देख पड़ोसी उससे भिड़ गए। महिला के घर में घुसकर आरोपित तोड़फोड़ करने लगे। विरोध करने पर रानी व उसकी सास को पीट दिया। पड़ोसी के घर हंगामा देख गांव के अन्य लोग घटना स्थल की ओर दौड़े। ग्रामीणों को देख आरोपित कहीं भी शिकायत पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। महिला शिकायत लेकर थाने पहुंची और मामले की नामजद तहरीर दी। पीड़िता का प्राथमिक उपचार कराने के बाद पुलिस ने आरोपित नरेश समेत चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।