राकेश केशरी
कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के कसिया पूरब गांव की महिला के साथ जालसाजी करते हुए फरेबियों ने भूमिधरी की वसीयत करा ली। अभिलेखों में हेराफेरी कर वसीयत कराने का विरोध करने पर आरोपितों ने महिला को पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने मामले की शिकायत एसडीएम के साथ पुलिस से की। पुलिस ने सात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कसिया पूरब गांव की अनारा देवी पत्नी लल्लन ने बताया कि पति के मौत के बाद पड़ोसी गांव के प्रदीप कुमार ने साथियों के साथ मिलकर उसकी भूमिधरी का गलत तरीके से वसीयत करा ली। जमीन वसीयत होने की जानकारी महिला को हुई तो उसने विरोध किया। इस पर अरोपितों ने पीड़िता को पीटते हुए कहीं भी शिकायत पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने मामले की शिकायत एसडीएम के साथ थाने में की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित प्रदीप कुमार, लोकनाथ, अमित कुमार निवासी अमावा नेवादा, गुलाब, कुवंर, जगलाल समेत सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।