देश

national

प्रत्याशियों के हर कदम पर खाकी की नजर

Saturday, April 29, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। नगर निकाय चुनाव में प्रेक्षकों की सख्ती से थाने की पुलिस पूरी तरह से सर्तक हो गयी है। प्रत्याशी कहां जाते,क्या वादे करते,इस पर भी नजर रखी जा रही है। यहां तक कि पूरे दिन की रिपोर्ट तैयार की जा रही हैं। चुनाव आयोग ने नगर पालिका/नगर पंचायत प्रेक्षक नियुक्त किया है। प्रत्याशियों पर इनकी नजर टिकी हुई है। प्रेक्षक ने आचार संहिता का अनुपालन ठीक से कराने के लिए सीधे एसओ से संपर्क किया है और उनसे प्रत्याशियों की प्रतिदिन की गतिविधियों की रिपोर्ट तलब की हैं। साथ ही एसओ को हिदायत दिया है कि यदि प्रत्याशी ने आचार संहिता तोड़ी तो उसके लिए पुलिस जिम्मेदार होगी। प्रेक्षक के सख्त रुख से एसओ खासे बेहाल है और हलके के दारोगा को लगाकर प्रत्याशियों की खबर ले रहे हैं। यह भी देख रहे कि प्रत्याशी कहीं आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं कर रहे। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार मिश्र का कहना है कि आचार संहिता का अनुपालन कराया जा रहा है। प्रेक्षक के निदेर्शों से भी एसओ को अवगत करा दिया है। यदि आचार संहिता का उल्लंघन हुआ तो सीधे एसओ जिम्मेदार होंगे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'