देश

national

वोटिंग के लिए परदेशियों को यात्रा भत्ते का लॉलीपाप

Saturday, April 29, 2023

/ by Today Warta



घर.घर दस्तक देकर परिजनों की मनुहार कर रहे प्रत्याशी

राकेश केशरी

कौशाम्बी। नगर निकाय चुनाव में जैसे.जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंकते चले जा रहे हैं। एक.एक मत को सहेजने में प्रत्याशी एवं समर्थक लगे हुए हैं। डोर.टू.डोर अभियान चलाकर यह पता करना कि उनके परिवार के कितने मतदाता परदेश में हैं। यह सब प्रत्याशियों की दिनचर्या में शामिल हो गया है। परिजनों की मनुहार की जा रही है। दूसरे जिलों में रह रहे नगर पालिका/नगर पंचायतों के मतदाताओं को बुलाने के लिए कई राजनैतिक दलों के प्रत्यासी यात्रा भत्ता की पेसकश कर रहे हैं। राजनीतिक सूत्रों की मानें तो जिले कि नगर पालिका/नगर पंचायतों के हजारों मतदाता परदेश में या तो नौकरी कर रहे हैं या फिर अपना धंधा जमा लिया है। नगर से बाहर रहने वाले परिवार अमूमन घर में शादी.विवाह अथवा कोई त्योहार पडने पर ही आते हैं। नगर निकाय चुनाव में खड़े प्रत्याशी इन परिवारों को वोट डालने के लिए न केवल बुला रहे हैं,वरन आने.जाने का यात्रा.भत्ता भी देने की पेशकश कर रहे हैं। परिजनों से कहा जा रहा है यदि मतदाता स्वयं नहीं आ सकता तो बतां दें कि उनका एक व्यक्ति स्वयं वाहन से परदेशी मतदाता को बुला लाएगा। उम्मीदवारों का मानना है कि परदेशी वोटरों के आने पर उनका मत तो बढ़ेगा ही,यात्रा.भत्ता देने पर परदेशी मतदाता अपने निकट सम्बन्धियों से भी पक्ष में मतदान के लिए राजी करेंगे। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि नगर पालिका परिषद मंझनपुर व भरवारी के परदेश में रह रहे मतदाताओं की संख्या हजारो से अधिक है। बाहर रहने वाले सत्तर फीसदी मतदाता किसी न किसी राजनीतिक दल के समर्थक हैं। ऐसे में सम्बन्धित पार्टियों के उम्मीदवारों ने उन्हें बुलवाने के लिए कोशिश शुरू कर दी है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'