राकेश केशरी
कौशाम्बी। नगर निकाय चुनाव के दौरान कहीं पुलिस गिरफ्तार न कर ले इसलिए सियासी सूरमाओं के साथ आजकल अपराधियों की खूब पट रही है। जनसंपर्क अभियान हो या फिर कहीं जनसभाए हर स्थान पर ये शातिर नेताजी के साथ नजर आते हैं। हाथ जोड़कर मतदाताओं को अपने प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांग रहे हैं। अधिकांश चुनावों में शातिर अपनी गर्दन फंसती देख नेताओं के साथ लग लेते हैं। इस बार भी नगर निकाय चुनाव में ऐसा ही देखने को मिल रहा है। गाडियों के काफिले में जहां नेता जी आगे की गाड़ी में होते हैं,वहीं इनके पीछे गाडियों में ये शातिर बैठकर राजनीति करते हैं। जनसंपर्क अभियान जब शुरू होता है तो ये शातिर नेताजी के आगे चलकर वोटरों से हाथ जोड़कर अपने नेता के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हैं। नेताजी भी इनकी कार्य प्रणाली से काफी खुश दिखते हैं। पुलिस इन शातिरों को दबोचने के लिए रणनीति तैयार कर रही है। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जिले के सभी नगर निकायो में हजारो लोगों के मुचलके पाबंद किए गए हैं। यदि कोई गड़बड़ी करता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी।