देश

national

हाजी जुबैर मोहानी ने वार्डों में बैठक कर जनता से मांगा समर्थन

Saturday, April 15, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

हसनगंज क्षेत्र के नगर पंचायत मोहान  के सबसे लोकप्रिय समाजसेवी हाजी जुबैर  मोहानी  नगर में होने वाले नगर निकाय चुनाव मे अध्यक्ष पद के लिए नगर के मोहल्ला खुर्द मोहान  पहुंचे जहां उन्होंने लोगों से मिलते हुए अपने लिए समर्थन मे मांगा नगर में विगत कई वर्षों से लगातार समाज सेवा कर रहे समाजसेवी हाजी जुबैर  मोहानी ने अब अध्यक्ष पद के लिए हुंकार भर दी है नगर के वार्डों में पहुंचकर जनता से अपने लिए समर्थन की अपील कर रहे हैं वही नगर के समाजसेवी का कहना है नगर में दूषित पेयजल जिससे कि लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था हमने दूषित पेयजल के खिलाफ आवाज उठाई व किसी किसी वार्ड में एक टाइम भी शुद्ध पेयजल नहीं मिल पाता था वही अब  आवाज उठाने के उपरांत पेयजल कोनों टाइम सुबह और शाम जनता को मिल रहा है हर नगरवासी की समस्या हमारी समस्या है अभी मैं किसी पद पर नहीं हूं तब आप के समय पर खड़ा हूं आपका सहयोग मिला तो अपने वादों पर खरा उतरूंगा

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'