इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
सम्पत्ति हड़पने, जान से मारने के प्रयास करने का भी आरोप
ससुरालियों पर लगाये गंभीर आरोप, जांच कर कार्यवाही की गुहार
ललितपुर। कस्बा तालबेहट क्षेत्र में रहने वाली वन्दना साहू ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र सौंपा है। पत्र में पीडि़ता ने पति समेत ससुरालियों पर लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग करने, सम्पत्ति हड़पने और परिवार तोडऩे की साजिशें करने के गंभीर आरोप लगाये हैं। पीडि़ता ने एसपी से मामले की सिरे से जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।
शिकायती पत्र में पीडि़ता ने बताया कि उसकी शादी करीब 18 वर्ष पहले झांसी के बबीना में रहने वाले विजय साहू से हुयी थी, जिसके बाद उसे दो बच्चे हैं। बताया कि उसके पिता की 1998 में एक्सीडेंट के चलते मृत्यु हो गयी थी। उसकी मां ने क्षमता अनुसार दान दहेज देकर उसकी शादी की थी। बताया कि शादी के एक साल बाद ही अतिरिक्त दहेज में रुपयों की मांग को लेकर विवाद शुरू हो गये। ससुरालियों द्वारा वर्ष 2008 में मकान निर्माण के लिए रुपयों की मांग की, जिसे पिता की दुर्घटना से मिले क्लेम की एफडी तुड़वाकर मां द्वारा चार लाख रुपये दिये गये। आरोप है कि कई बार उसे जान से मारने के लिए पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया गया, तो कई बार देर रात घर से निकाल दिया गया। मामले की शिकायत पुलिस से करने पर हर बार किसी न किसी प्रकार से राजीनामा कर वापस ले गये, लेकिन बार-बार रुपयों की मांग की जाने लगी, जिसे लेकर उसकी मां द्वारा जीपीएफ से लोन लेकर दो लाख रुपये ले लिये। बताया कि उसके छोटे भाई की शादी में पति, सास, ननद और नंदोई ने जेवरात और रुपयों की मांग को लेकर उत्पात मचाकर तीन तोला सोने की जंजीर, अंगूठी व तीस हजार रुपये ले गये और भाईयों से मिलने पर रोक लगा दी। बताया कि वर्ष 2011 में जब बच्चा हुआ तो एक दिन के बच्चे को उसका पति अस्पताल से उठाकर ननद के यहां महोबा ले गया, जहां कार्यवाही करने के तीन दिन बाद बच्चा वापस मिला। बताया कि उसकी ननद ने बबीना में निवास बना लिया है, तब से हिंसक घटनाएं काफी बढ़ी हैं। बताया कि तालबेहट में दूसरा मकान बनाने के लिए रुपयों का दबाव बनाया गया, जिसके चलते उसकी मां ने बैंक से लोन लेकर सात लाख रुपये खाते के जरिए दिये और तीन लाख रुपये उसकी ननद ने लिये, इतना ही नहीं तहसील के पीछे खरीदे गये प्लाट पर भी जबरन कब्जा कर लिया। बताया कि बीती 14 जनवरी को ससुरालियों ने उसकी मां के सरकारी आवास परिसर में खूब हंगामा किया था, जिसके चलते कोतवाली में शिकायत करने पर पुलिस ने ससुरालियों को पकड़ा था और पन्द्रह जनवरी को छोड़ दिया। जिसके बाद पीडि़ता ने अपने पति को नशा मुक्ति केन्द्र ग्वालियर भेजा है, जिसका हर्जा-खर्चा पीडि़ता के द्वारा ही जमा किया जा रहा है। पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की क्रमवार जांच करायी जाकर इंसाफ दिलाये जाने की गुहार लगायी है।