राकेश केशरी
कौशाम्बी। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को निष्पक्ष,सकुशल तथा सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रेक्षक की अध्यक्षता में 1 मई 2023 को पूर्वाहन 11 बजे उदयन सभागार में समस्त जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट/समस्त उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों तथा समस्त अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई है। यह जानकारी अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयचंद्र पाण्डेय ने देते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को समय से बैठक में प्रतिभाग करने के निर्देश दिए हैं।