देश

national

सड़क चैड़ीकरण की भेंट चढ़ रही किसानों की भूमि

Sunday, April 30, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। विकास खण्ड कौशाम्बी क्षेत्र के बौद्ध सर्किट तक सड़क चैड़ीकरण कराया जा रहा है। इसमें किसानों की बेशकीमती भूमि जा रही है। इसके बदले किसानों को मुआवजा देने की पहल नहीं दिख रही। नाराज किसानों ने डीएम से मिलकर मुआवजा दिलाने की मांग की। प्रयागराज के बम्हरौली एयरपोर्ट से कौशाम्बी ब्लॉक स्थित बौद्ध सर्किट तक फोरलेन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसमें कौशाम्बी ब्लॉक के बारा, बैगवां, मेड़रहा, मढ़ी, बेहनपुरवा, सलेमपुर, आम्बा कुआं, नरेंद्र बारा समेत दर्जनभर गांव के किसानों की भूमि सड़क चैड़ीकरण की भेंट चढ़ रही है। चैड़ीकरण में जा रही किसानों के भूमि का मुआवजा देने के लिए कार्यदाई संस्था पीडब्ल्यूडी की ओर से फिलहाल कोई पहल नहीं की जा रही है। इससे नाराज संबंधित गांव के दर्जनभर ग्रामीण डीएम से मिले और मुआवजे की मांग की। किसानों का कहना था कि यदि उन्हें भूमि का मुआवजा नहीं मिला तो वह सामूहिक रूप से न्यायालय की शरण लेंगे। डीएम से शिकायत करने वाले किसानों में रमेश कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार गर्ग,आकाश कुमार अग्रहरी, बुधराम यादव, संतोष कुमार, अवधनारायन शुक्ल आदि दर्जनभर ग्रामीण शामिल रहे। डीएम ने ग्रामीणों के साथ न्याय किए जाने का भरोसा दिया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'