राकेश केशरी
कौशाम्बी। पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक मजदूरी करता है। शुक्रवार को उसकी 12 वर्षीय बेटी घर के बगल खेल रही थी। इसी दौरान गांव का ही एक युवक वहां पहुंचा और किशोरी को पड़ोस की खाली झोपड़ी में खींच ले गया। वहां उससे दुराचार का प्रयास किया। किशोरी ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने बेटी के साथ थाने में आरोपित युवक के खिलाफ तहरीर दी। कार्रवाई न होने पर शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में मामले की शिकायत सीओ से की। सीओ श्यामकांत ने इंस्पेक्टर पिपरी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।