राकेश केशरी
कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में दबंगों ने महिला को पीट दिया। पिटाई के बाद पीड़िता थाने पहुंची और मामले की नामजद शिकायत की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। महमदपुर गांव की सरोजनी देवी पत्नी रामजी ने बताया कि पड़ोसी से उसके परिवार से पुराना विवाद चल रहा है। पड़ोसी ने परिजनों के साथ महिला के घर पहुंच गया। घर में घुसकर तोड़फोड़ करने लगा। विरोध करने पर आरोपितों ने महिला को पीट दिया। महिला परिजनों के साथ शिकायत लेकर कोखराज थाना पहुंची। पुलिस ने महिला का प्राथमिक उपचार कराने के बाद तहरीर लेकर आरोपित सोनू, सुदेवी समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।