राकेश केशरी
कौशाम्बी। कड़ाधाम थाना क्षेत्र के अलीपुरजीता गांव में पट्टीदारों ने पड़ोसी युवक को पीट दिया। गांव पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए पीड़ित की तहरीर पर दो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अलीपुरजीता निवासी गोविंद सिंह का पड़ोसी पट्टीदार से पुराना विवाद चल रहा है। जमीन की रंजिश में दोनों के बीच कई बार कहासुनी हो चुकी है। कहासुनी के बाद आरोपित पड़ोसी से भिड़ गए। इसके बाद आरोपितों ने गोविंद को पीट दिया। इसमें वह जख्मी हो गया। ग्रामीणों के बीच-बचाव करने पर आरोपित धमकी देते हुए भाग निकले। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना करते हुए पीड़ित का प्राथमिक उपचार कराया। देर शाम पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपित रामू व श्यामू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।