राकेश केशरी
आमजन निर्वाचक नामावली का नि:शुल्क निरीक्षण करें
कौशाम्बी। अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(न0नि0) ने नगर पालिका परिषद भरवारी व मंझनपुर तथा नगर पंचायत सिराथू,दारानगर- कड़ाधाम, पूरब-पश्चिम शरीरा, करारी, अझुवा, सराय अकिल, चायल एवं चरवा के निवासियां को सूचित किया है कि नगर निकायों की वार्डवार ड्रॉफ्ट निर्वाचक नामावली का शनिवार 1 अप्रैल 2023 को अन्तिम प्रकाशन कर दिया गया है। निर्वाचक नामावली आम लोगों के नि:शुल्क निरीक्षण के लिए कार्यालय निर्वाचक रजिस्ट्रीयकरण अधिकारी, कार्यालय सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत व नगरीय निकाय) एवं सम्बन्धित मतदान केन्द्र/बी0एल0ओ0 के पास उपलब्ध है।