देश

national

अतीक और अशरफ हत्याकांड: रडार पर दिल्ली की महिला और लखनऊ में तैनात सिपाही

Friday, April 21, 2023

/ by Today Warta



प्रयागराज। अतीक और अशरफ हत्याकांड में एनसीआर न्यूज पोर्टल को लेकर नया खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि दोनों भाइयों की हत्या से तीन दिन पहले ही एनसीआर न्यूज पोर्टल के लिए भर्तियां शुरू की गई थीं। प्रयागराज में 15 अप्रैल की रात को कॉल्विन हॉस्पिटल के गेट पर माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को तीन शूटरों ने गोलियों से भून डाला। मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।  हमलावरों ने जिस एनसीआर न्यूज पोर्टल की आईडी का उपयोग किया था, उसके लिए तीन दिन पहले ही रिपोर्टर की भर्तियां शुरू होने की जानकारी मिली थी। अतीक और अशरफ की 13 अप्रैल को रिमांड से पहले एनसीआर न्यूज पोर्टल संचालकों ने प्रयागराज के कई छुटभैया पोर्टलों से जुड़े युवकों से संपर्क साधा था। 

फोन करने-कराने वालों में दिल्ली की एक महिला और लखनऊ में तैनात सिपाही शामिल होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस जल्द ही इन दोनों से पूछताछ कर सकती है। हालांकि महिला का फोन बंद आ रहा है।  आपको बता दें कि 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में साजिश की बाबत पूछताछ के लिए माफिया अतीक को अहमदाबाद की साबरमती जेल से और अशरफ को बरेली जेल से लाने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें 12 अप्रैल को रवाना हुई थीं।  13 अप्रैल को कोर्ट में पेशी हुई और रिमांड मंजूर हो गई। इसके पहले ही एक खेल चालू था, इस खेल से हर कोई बेखबर था। यह खेल था, एनसीआर न्यूज पोर्टल में भर्ती करने का। पोर्टल संचालकों ने 11 अप्रैल को प्रयागराज के कई ऐसे युवकों से संपर्क साधा, जो छोटे पोर्टल में कार्य कर रहे हैं।  यह वो लोग हैं, जो पैसा कम मिलने की वजह से एक साथ कई पोर्टल में काम करके अपना खर्चा निकालने के लिए आतुर रहते हैं। इनमें से एक युवक को लखनऊ में तैनात एक सिपाही ने फोन किया था। उसने एनसीआर न्यूज पोर्टल से जुड़ने के लिए कहा था। उसी ने एक महिला का फोन नंबर भी दिया, जो दिल्ली की रहने वाली बताई जाती है। इस बीच, 15 अप्रैल की रात 10:37 बजे कॉल्विन अस्पताल के गेट पर एनसीआर न्यूज की माइक आईडी के साथ शूटर लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य विदेशी पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर अतीक-अशरफ को मौत की नींद सुला रहे थे, तब आॅफर पाने वाले युवक भी वहां कुछ देर बाद पहुंच गए। जब उन्होंने एनसीआर न्यूज की माइक आईडी पड़ी देखी तो उनके होश फाख्ता हो गए।  हत्याकांड से चार दिन पहले जो महिला न्यूज पोर्टल से जुड़ने के लिए युवकों से लगातार संपर्क कर रही थी, उसके फोन अब नहीं उठ रहे। बृहस्पतिवार की शाम पोर्टल के भर्ती आवेदन पत्र पर दिए गए दोनों मोबाइल नंबर पर कई बार फोन किया गया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं की गई। माफिया अतीक-अशरफ के कॉल्विन हॉस्पिटल के अंदर दाखिल होते वक्त पांच लोकप्रिय चैनलों के प्रतिनिधि कैमरे लेकर खड़े बताए जाते हैं। सभी लोकप्रिय चैनलों से जुड़े हैं। हत्याकांड के चंद मिनट पहले ही एनसीआर न्यूज आईडी और कैमरा लेकर तीनों शूटर भी अस्पताल गेट के पास निश्चित दूरी बनाकर खड़े हो गए।  इस बीच, असली मीडियाकर्मियों ने अतीक-अशरफ से असद के जनाजे में शामिल न होने की वजहों पर सवाल शुरू कर दिए। हत्याकांड के वायरल वीडियो में एक व्यक्ति अपने पीछे खड़े किसी परिचित से कहते सुनाई देता है कि तुम आईडी मत लगाना। तुमको फीड दे दिया जाएगा।।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'