कमल सिंह
जिला अस्पताल की पैथालाजी में लगी सिलेक्टा मशीन
जिला अस्पताल में लगी सिलेक्टा मशीन की रिपोर्टें लगातार गड़बड़ा रही हैं। इसमें लीवर और टीएफटी की जांचें समेत अन्य जांच भी होती हैं। उप मुख्यमंत्री के निरीक्षण में आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने करोड़ों के उपकरण दिए थे, जिसमें कुछ जिला अस्पताल को और बाकी पीएचसी और सीएचसी को दिए गए थे।
जिला अस्पताल की पैथालाजी में लगी सिलेक्टा मशीन अक्सर खराब हो जाती थी। इससे मरीजों की बायो केमेस्ट्री से संबंधित जाचें नहीं हो पाती थीं। जैसे कि यूरिक एसिड, किडनी और लीवर समेत तमाम जांचें नहीं हो पाती थीं। मरीज बाहर से ही जांचें करवाते थे। इतना ही नहीं इस मशीन से तमाम मरीजों की जांचों की रिपोर्ट गलत आई है। इससे कि कई बार डाक्टरों ने बाहर की पैथालाजियों से रिपोर्ट कराई थी। कुछ दिन पहले उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक जिला अस्पताल निरीक्षण में आए थे। निरीक्षण के दौरान मंडलीय चिकित्सालय में रखे उपकरणों का उद्घाटन किया था। यह उपकरण आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने दिए थे। उसी में सिलेक्टा मशीन भी शामिल है। उस मशीन को पैथालाजी में लगवा दिया गया है। सीएमएस डा. एसएन मिश्रा ने बताया कि जल्द ही इस मशीन को चालू किया जाएगा।

Today Warta