देश

national

जिला अस्पताल से गायब हैं जीवनरक्षक दवाएं

Saturday, April 8, 2023

/ by Today Warta



कमल सिंह

जिला अस्पताल में नहीं मिल रहा पैरासीटामाल सिरप 

- तीमारदार बाहर से खरीद रहे हैं सिरप और दवाएं 

बांदा। जिला अस्पताल की व्यवस्था बेपटरी होती जा रही है। इन दिनो जीवनरक्षक दवाएं मरीजों को नहीं मिल पा रही हैं। बच्चों को दिए जाने वाला पैरासीटा माल सिरप तक अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। इससे तीमारदारों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार से ही लोग दवाएं और सिरप खरीदकर अपने बच्चों को पिला रहे हैं। सीएमएस डा. एसएन मिश्रा ने कहा कि सिरप के लिए आर्डर भेजा गया है। जल्द ही सिरप उपलब्ध कराया जाएगा। मौसमी परिवर्तन से बीमारियां लगातार बढ़ रही हैं। वायरल फीवर के अलावा सर्दी, जुकाम, बुखार और डायरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। सुबह अस्पताल खुलते ही मरीजों की खासी भीड़ जमा हो जाती है। इतना ही नहीं मरीज के तीमारदार पर्चा कटवाने के बाद डाक्टरों के चेंबर में पहुंचकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं। डाक्टर द्वारा लिखी गई दवा औषधि वितरण कक्ष में मरीजों को नहीं मिल पा रही। मरीजों के तीमारदारों ने बताया कि पैरा सीटामाल सिरप, पेंटाप्जाल टेबलेट समेत कई दवाएं अस्पताल से गायब हैं। कुछ ही दवाओं के भरोसे मरीजों का उपचार किया जा रहा है। तीमारदार बाहर से ही दवा खरीदकर इस्तेमाल कर रहे हैं। इस संबंध में सीएमएस डा. एसएन मिश्रा ने बताया कि दवा की सप्लाई लखनऊ से आती है। लखनऊ आर्डर भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि लोकल परचेच पर पैरासीटा माल खरीदा जाएगा। जल्द ही मरीजों को उपलब्ध कराएंगे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'