देश

national

आगजनी की घटना से हुए नुकसान का किसानों को समुचित मुआवजा दिया जाए : अजय सोनी

Tuesday, April 4, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने मंगलवार को ग्राम चकिया मजरा मलाक पिंजरी में हुई आगजनी की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। साथ ही पीड़ित किसानों को समुचित मुआवजा दिए जाने की तहसील प्रशासन सिराथू से मांग की है। मंगलवार को समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी को जैसे ही ग्राम चकिया के ग्रामीणों से आगजनी की घटना की सूचना मिली, तत्काल मौके पर पहुंचे और आगजनी की घटना से हुए नुकसान का स्थलीय जायजा लिया और पीड़ित किसानो से मुलाकात की। साथ ही मलाक पिंजरी के लेखपाल से मौके पर से ही फोन पर वार्ता की। वार्ता के दौरान अजय सोनी ने कहा कि जिन जिन किसानों का आगजनी की घटना से नुकसान हुआ है,उन सभी किसानो को चिन्हित करके उन्हें समुचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। ग्रामीणों से वार्ता के क्रम में अजय सोनी को जानकारी हुई कि विद्युत तारों के आपस में टकराने से निकली चिंगारी के चलते गेहूं की खड़ी फसल में आग लगी है,जिसके चलते करीब दस बीघे गेंहू की फसल जलकर राख हो गई है। आगजनी की घटना से चकिया निवासी उमा महेश पांडेय, जगदीश पुर निवासी बबलू मिश्रा, दीपू मिश्रा का गेहूं जलकर नष्ट हुआ है जिसके चलते इन किसानो को भारी आर्थिक क्षति हुई है। अजय सोनी ने तहसील प्रशासन सिराथू से सभी पीड़ित किसानो को सर्वे कराकर समुचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'