देश

national

कालेज में हुआ वार्षिक कार्यक्रम,नवीन सोच पैदा करने में सक्षम होगा-बृज भूषण मौर्य

Tuesday, April 4, 2023

/ by Today Warta

 


राकेश केशरी

कौशाम्बी। स्कूलों में रचनात्मक, नवीन सोच को बढ़ावा देने के लिए विकास खंड कड़ा के मीरापुर में स्थित श्री छत्रपाल मौर्य इंटर कालेज मंगलवार को अटल टिंकरिंग लैब्स में वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मौजूद विद्यालय के प्रबंधक बृज भूषण मौर्य ने बताया की स्कूल स्तर पर अत्याधुनिक अटल टिंकरिंग लैब्स स्थापित किया गया है। इस एटीएल लैब्स में थ्रीडी प्रिंटर, स्मार्ट डस्टबिन , स्मार्ट ब्लाइंड स्टिक,रोबोटिक्स, इंटरनेट आॅफ थिंग्स,लघु इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी नवीनतम तकनीकों पर डू-इट-योर (डीआईवाई) किट आदि सरकार द्वारा प्रदान किए गये अनुदान का उपयोग करके स्थापित की गई हैं। यह छात्रों के भीतर एक समस्या समाधान और नवीन सोच पैदा करने में सक्षम होगा। एटीएल कार्यक्रम का उद्देश्य  छात्रों और शिक्षकों को उनके आसपास की और समुदायों की समस्याओं को पहचान करने तथा एटीएल लैब्स का लाभ उठाकर इन समस्याओं के अभिनव हल खोजने मे शामिल करने के लिए जमीनी गतिविधियां चलाना है।जिसमे अपने नवाचार का प्रयोग करके लैब में नई नई चीज बना सकते है। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष शिव प्रताप उर्फ रिंकू मौर्य ने भी अपने विचार रखे । कार्यक्रम में प्रबंधक बृज भूषण मौर्य,प्रधानाचार्य हरिश्चंद्रमौर्य,रिंकू मौर्य, शिव मूर्ति मौर्य,पप्पू मौर्य,अरुण केसरवानी,नीरज साहू,उमेश पटेल,राम लोटन यादव, संजय मोदनवाल,बैजनाथ मौर्य,मनीष कुमार,राम नरेश,बलदेव प्रसाद मौर्य,श्याम नारायण,नितिन कुमार,राकेश सिंह,दीपशिखा,विनीता पटेल,अजय कुमार,इंजी आशीष कुमार सहित विद्यालय स्टॉफ व छात्र मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'