राकेश केशरी
कौशाम्बी। चरवा नगर पंचायत के गौतम बुद्ध नगर उत्तर थोक मुहल्ले में स्थित राधा रानी मंदिर में आज वार्षिक उत्सव मनाया गया। मंदिर को रौशनी से सजाया गया। भव्य श्रृंगार के साथ अखंड राम चरित मानस का पाठ किया गया जिसका समापन आज हुआ। समापन के पश्चात आए हुए स्रधालुओं को प्रसाद वितरण के साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी रवींद्र द्विवेदी ने बताया की मंदिर में स्थापित राधा रानी की प्राण प्रतिष्ठा आज से 10 साल पहले 3 मार्च 2013 को हुआ था तब से इस दिन को हम सभी लोग 3 मार्च को राधा रानी वार्षिक उत्सव के रूप में मनाते हैं।

Today Warta