राकेश केशरी
पुलिस की लापरवाही से भागने में सफल रहे हत्यारोपी
कौशाम्बी। प्रयागराज में उमेश पाल व दो पुलिसकर्मियों की हत्याकांड के अरोपी असद और गुड्डू मुस्लिम के कौशाम्बी होते हुये भागने के संकेत मिले हैं। माना जा रहा है कि वारदात के 4 दिन बाद 28 फरवरी को अतीक का बेटा असद व गुड्डू मुस्लिम अतीक के बहनोई एखलाख की कार से मेरठ के लिए निकले लेकिन उनकी कार संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बसेड़ी गांव के पास खराब हो गयी। जिसे शूटर बसेड़ी निवासी मोबिन उर्फ मुन्ना अंसारी की देखरेख में छोड़ रोडवेज में बैठकर निकल गए। शूटर्स के निकल जाने के बाद पुलिस को शाम बसेड़ी के ग्रामीणों ने लावारिस हालत में मिली कार की जानकारी दी। संदीपन घाट थाना के हर्रायपुर चैकी प्रभारी केके यादव तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार को कब्जे के लेकर उसकी देखरेख करने वाले मोबिन उर्फ मुन्ना अंसारी व एक अन्य को पकड़ लिया। पुलिस सूत्र के मुताबिक 6 मार्च तक दारोगा केके यादव ने गाड़ी की जानकारी न तो थाना प्रभारी राकेश राय को दी और न ही पकड़े गए संदिग्ध से कार के संबंध में पुख्ता जानकारी हासिल करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि दारोगा ने 6 मार्च को संदीपन घाट थाना प्रभारी राकेश राय को कार मिलने की जानकारी देते हुये उसे लावारिस में दाखिल कर पकड़े गए आरोपियों से मोटी रकम लेकर उन्हें छोड़ दिया। पुलिस की पकड़ से छूटते ही मोबिन उर्फ मुन्ना अंसारी लापता हो गया। सस्पेंड थानेदार राकेश राय ने बातचीत के दौरान खुलासा किया कि उन्हें जरा भी अंदेशा नहीं था कि दरोगा केके यादव उनसे इतनी बड़ी बात छिपाए हुए हैं। जांच के क्रम में उन्होंने गाड़ी के नंबर यूपी 15 बीके 1515 कि जानकारी के लिए डीसीआरबी मेरठ संपर्क किया। जहां से उन्हें गाड़ी के चोरी होने कि जानकारी नहीं मिली। जिसके चलते उन्होंने दरोगा के बहकावे में आकार गाड़ी को लवारिस में दाखिल कर मामले को बंद कर दिया। उमेश पाल हत्याकांड के शूटर्स की तलाश में जुटी प्रदेश पुलिस के अफसरों ने मेरठ से अतीक अहमद के बहनोई एखलाख की गिरफ्तारी की। एखलाख से पूछताछ व घर के सीसीटीवी से हुए खुलासे के बाद कौशाम्बी पुलिस के एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर सीओ चायल का कार्यक्षेत्र बदलकर थानेदार संदीपनघाट राकेश राय व हर्रायपुर चैकी प्रभारी केके यादव को निलंबित कर जांच बैठा दी। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने मुताबिक, पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर से कराई जा रही है। जांच के उपरांत जो रिपोर्ट आएगी उसी के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

Today Warta